कमिश्नरेट वाराणसी के गोमती ज़ोन अंतर्गत बड़ागांव थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस सड़क से फिसलकर नीचे फस गई और पलटने की कगार पर पहुंच गई।घटना की सूचना सुबह करीब 10:30 बजे आपातकालीन सेवा 112 को मिली। सूचना मिलते ही हरहुआ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक राय के नेतृत्व में पुलिस टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। टीम में उप निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, अविनाश सिंह, रविंद्र दुबे, हेड कांस्टेबल सुरेश विश्वकर्मा, कांस्टेबल राकेश सरोज और मुकेश चौहान शामिल थे।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और खिड़कियों के रास्ते बस में फंसे सभी 40 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
यदि पुलिस थोड़ी भी देर करती, तो बस पलट सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था।इस घटना में केवल एक बुजुर्ग महिला को हल्की चोट आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।पुलिस ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक बस की भी व्यवस्था की और उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।घटना के बाद इलाके में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। आमजन और यात्रियों ने पुलिस की मानवीय संवेदनशीलता और फुर्ती की सराहना की है।