मध्यप्रदेश के होनहार युवा वैज्ञानिक और "एमपी के मिसाइल मैन" के नाम से प्रसिद्ध प्रखर विश्वकर्मा ने एक बार फिर प्रदेश को गर्व से भर दिया है। हाल ही में प्रखर ने नई दिल्ली स्थित 'द इंपीरियल होटल' में आयोजित स्पेस पॉलिसी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया, जिसका आयोजन IAFI द्वारा किया गया था।इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में संचार मंत्रालय, भारत दूरसंचार, बीएसएनएल, सिविल एविएशन, इंडियन स्पेस एसोसिएशन समेत देश के कई प्रमुख वैज्ञानिक व तकनीकी संगठनों की भागीदारी रही।प्रखर ने इस मंच पर अपने स्टार्टअप एयरो एक्स स्पेस टेक्नोलॉजी का नेतृत्व करते हुए अपने मिसाइल प्रोजेक्ट “राम” की जानकारी साझा की। इस दौरान उन्होंने डिफेंस क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी ब्रिगेडियर राहुल आनंद, एयरोडोम के सह-संस्थापक लोकेश काबदल, और पीएमएडी की डिप्टी डायरेक्टर सोनाली नंदा सहित अन्य अधिकारियों से व्यापक चर्चा की।
उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन उनके लिए अत्यंत उपयोगी रहा, जहां उन्हें अपने प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने और डीआरडीओ के साथ तकनीकी सहयोग के नए रास्ते तलाशने का अवसर मिला। गौरतलब है कि प्रखर वर्तमान में स्वदेशी मिसाइल परियोजना ‘राम’ पर काम कर रहे हैं और उसके इंजन की टेस्टिंग के लिए डीआरडीओ के अधिकारियों से सतत संपर्क में हैं।उनकी इस उपलब्धि को प्रदेशभर में युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत के रूप में देखा जा रहा है।