महिला सिपाही की हत्या में पति कांस्टेबल गिरफ्तार, चेहरा जलाकर झाड़ियों में फेंका शव

बाराबंकी के हाईवे किनारे झाड़ियों में वर्दी में मिला महिला सिपाही विमलेश पाल का शव उसकी हत्या का मामला निकला। पुलिस ने महिला सिपाही के पति कांस्टेबल इंद्रेश मौर्य को गिरफ्तार कर लिया। विमलेश चार दिन से लापता थी। उसका चेहरा जला हुआ था और शव को कौवे नोच रहे थे। जानकारी के अनुसार, विमलेश की तैनाती सुबेहा थाने में थी और वह थाने के पास किराये के मकान में अकेली रहती थी। 

उसका पति इंद्रेश मौर्य हरदोई में तैनात है। दोनों की मुलाकात बाराबंकी में हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध और फिर कोर्ट मैरिज हुई थी। शादी से पहले विमलेश ने इंद्रेश पर रेप का मुकदमा भी दर्ज कराया था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि इंद्रेश अक्सर जान से मारने की धमकी देता था। विमलेश ही पूरे परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उठा रही थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है। बुधवार को विमलेश का अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान के साथ किया गया, जिसमें उच्च अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post