जनपद में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया।पहली घटना थाना कैंट क्षेत्र के फुलवरिया वरुणा पुल पर हुई, जहां एक अज्ञात व्यक्ति को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है
वहीं दूसरी घटना जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में पंचकोशी परिक्रमा मार्ग पर हुई, जहां एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से कक्षा 3 की एक मासूम छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।दोनों घटनाओं को लेकर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। लगातार हो रहे सड़क हादसों ने जनमानस में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।