चोलापुर जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भैठौली गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। धान की रोपाई कर खेत से लौट रहे दो सगे भाइयों की रास्ते में कच्ची दीवार गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।घटना सुबह करीब 6 बजे की है। मृतक आदित्य कुमार (18) और अंकित कुमार (16), पिता संतोष कुमार, रोज़ की तरह खेत में काम कर घर लौट रहे थे। घर से लगभग 300 मीटर पहले रास्ते में स्थित एक पुराने कच्चे मकान की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे दोनों भाई मलबे में दब गए।ग्रामीणों ने तत्काल मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत बीवी घोषित कर दिया।
दोनों भाइयों की असमय मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। चार भाइयों में सबसे बड़े आदित्य और अंकित के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता प्राइवेट नौकरी कर जैसे-तैसे घर चलाते थे। दोनों की एक छोटी बहन भी है। मां और बहन बेसुध हैं और पूरे गांव का माहौल ग़मगीन है। सूचना मिलते ही मौके पर सारनाथ एसीपी विजय कुमार सिंह और चोलापुर थाना पुलिस पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दीवार के जर्जर होने की बात सामने आई है। आगे की कार्रवाई जारी है।स्थानीय प्रशासन से मुआवजे की मांग ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक मदद और मुआवजे की मांग की है। साथ ही इस तरह के जर्जर भवनों को चिन्हित कर एहतियातन कदम उठाने की जरूरत जताई है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं टाली जा सकें।