श्रावण मास के पवित्र अवसर पर गुरु बृहस्पति देव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य धार्मिक आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है। मंदिर के महंत अजय गिरी ने जानकारी दी कि 17 जुलाई (गुरुवार) को बाबा बृहस्पति का हरियाली श्रृंगार बड़े धूमधाम से किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु बाबा के दर्शन-पूजन कर पुण्य के भागी बनेंगे। श्रावण मास के दौरान हर गुरुवार को बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। भक्तों के लिए यह एक आध्यात्मिक अवसर होगा जिसमें भक्ति, सेवा और आस्था की भावनाएं चरम पर रहेंगी।
![]() |
आयोजन में विशेष पालना श्रृंगार, हिम श्रृंगार सहित अन्य अलौकिक स्वरूपों में बाबा का दर्शन होगा।श्रृंगार के अंतिम चरण में, 7 अगस्त को मंदिर परिसर में विशेष हिम श्रृंगार और देर रात तक भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस दिन भक्तों के लिए भक्ति संगीत की सुरमयी रात विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। महंत अजय गिरी ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि आगामी गुरुवारों को आयोजित होने वाले श्रृंगार दर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों, और श्रावण मास में भक्ति के रंग में सराबोर होकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें।