वाराणसी: छुट्टी पर घर लौट रहे सेना के जवान से लूट, असलहे के बल पर छीने 80 हजार और मोबाइल

रामनगर थाना क्षेत्र में एक सेना के जवान से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। राजस्थान के भरतपुर में तैनात लांस नायक विकास कुमार, जब एक माह की छुट्टी लेकर वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचे और मुगलसराय जाने के लिए ऑटो में सवार हुए, तभी ऑटो में सवार दो अज्ञात युवकों ने असलहे के बल पर उनसे मोबाइल, पर्स और डेबिट कार्ड लूट लिए। जैसे ही ऑटो राजघाट स्थित मालवीय पुल पर पहुंचा, ऑटो में पहले से बैठे दो युवकों ने बंदूक तान दी और जवान से उनका मोबाइल फोन, पर्स और डेबिट कार्ड छीन लिया। 


इसके बाद उन्होंने यूपीआई और एटीएम का पासवर्ड पूछकर खाते से रुपये निकाल लिए। पीड़ित जवान ने बताया कि उसके खाते से एक मसूद आलम नामक व्यक्ति के यूपीआई अकाउंट में 49,999 रुपये ट्रांसफर किए गए और डेबिट कार्ड से 30 हजार रुपये नकद निकाले गए। इस तरह कुल करीब 80 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया गया।रामनगर थाने में दर्ज हुई एफआईआर, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस घटना के बाद जवान विकास कुमार ने रामनगर थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post