संकट मोचन मंदिर परिसर में मंगलवार को एक अद्भुत और भावुक कर देने वाला दृश्य देखने को मिला। भगवा वस्त्रधारी एक साधु बिना किसी पूर्व सूचना के मंदिर पहुंचे और श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच खड़े होकर बांसुरी बजाने लगे। उनकी बांसुरी की मधुर धुन ने वहां मौजूद सभी लोगों को भाव-विभोर कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, साधु ने बिना कोई बातचीत किए बांसुरी बजानी शुरू की और कुछ देर बाद उसी शांति से वहां से प्रस्थान कर गए।
यह संयोग मात्र नहीं बल्कि श्रद्धालुओं ने इसे संकट मोचन महाराज की लीला मानकर भावुक होकर स्वीकार किया। लोगों का कहना था कि जैसे स्वयं भगवान ने किसी रूप में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई हो। यह दृश्य कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भक्ति, श्रद्धा और आस्था से भरे इस पल ने सभी को यह संदेश दिया कि भक्ति दिखावे की नहीं, भावना की होती है।