सीर गोवर्धनपुर डाफी, वार्ड संख्या 23 में गुरुवार को उस समय आक्रोश फूट पड़ा, जब क्षेत्र की जनता गंदे सीवर के पानी में बैठकर विरोध प्रदर्शन करने सड़क पर उतर आई।पानी, जल निकासी, जर्जर सड़कों और बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी से जूझ रहे इस वार्ड के लोग आज ‘विकास नहीं, घोटाला हुआ है’ का नारा लगाते दिखे।यह वही इलाका है, जहां हर साल संत रविदास जयंती पर देश के प्रधानमंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री आते हैं, लेकिन स्थानीय नागरिक आज भी सीवर और जलजमाव जैसी समस्याओं से परेशान हैं।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि क्षेत्र में विकास के नाम पर केवल घोटाले हुए हैं – गली-गली में गंदा पानी भरा है, बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है और दुर्घटनाएं आम हो चुकी हैं।इस जन आंदोलन का नेतृत्व बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा शामिल हुए।उनका साफ संदेश है – जब तक क्षेत्र में वास्तविक विकास नहीं होगा, यह आंदोलन यूं ही चलता रहेगा।