झांसी में एक महिला पूजा ने अपनी सास की हत्या की साजिश रचते हुए बहन और उसके बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर हत्या कर दी। आरोप है कि सास की संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद था।पुलिस जांच में सामने आया कि पूजा ने पहले अपने पति की हत्या कराई थी और देवर के साथ रह रही थी। देवर की मौत भी संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी। बाद में पूजा ने अपने जेठ से शादी की।
हत्या से पहले उसने पति और ससुर को ग्वालियर बुलाकर सास को अकेला किया और फिर बहन व उसके प्रेमी ने गला दबाकर सास की हत्या कर दी।घटना के बाद आरोपी 8 लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने पूजा, उसकी बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। चौथे आरोपी की तलाश जारी है।
Tags
Trending