गिलट बाजार पुलिस चौकी के सामने एनएच-56 पर "दिव्य काशी-भव्य काशी" गोलंबर के पास सड़क का करीब 20 फीट हिस्सा अचानक धंस गया। 15-16 फीट चौड़ाई में धंसी सड़क को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। होमगार्ड ने तत्काल बैरिकेडिंग कर यातायात रोका। दो दिन पहले भी इसी जगह पर रोडवेज बस गड्ढे में फंस चुकी थी।यह वही बाबतपुर-कचहरी फोरलेन है,
जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में अपने जन्मदिन के बाद किया था और सितंबर 2018 में जनता को समर्पित किया था। 629 करोड़ की लागत से बने इस 17 किमी फोरलेन को 20 मिनट में एयरपोर्ट पहुंचने के उद्देश्य से तैयार किया गया था। पूर्व में निर्माण के दौरान गिर चुकी है शटरिंग, और निर्माण गुणवत्ता को लेकर पहले भी सवाल उठ चुके हैं।घटना की सूचना पर सपा सांसद वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और कहा – "यह प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र की सच्चाई है। भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए।"