मिर्जापुर के रामपुर सक्तेशगढ़ स्थित बाबा सिद्धनाथ की दरी 15 अगस्त को पर्यटकों के लिए दोबारा खोल दी गई। भारी बारिश और पहाड़ी नदियों में आई बाढ़ के चलते यह स्थल कई दिनों से बंद था।खुलते ही सुबह से सैलानियों का तांता लग गया और दोपहर तक यहां करीब 20 से 21 हजार लोग पहुंच गए। भीड़ को संभालने के लिए चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पूरे दिन गश्त करते रहे।
उन्होंने युवाओं को खतरनाक जगहों पर जाने से रोका, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।पर्यटक यहां पिकनिक मनाने आए, कई परिवारों ने बाटी-चोखा जैसे व्यंजन बनाकर आनंद लिया। जलप्रपात के मनोरम नजारे देखने के लिए युवाओं का उत्साह खास तौर पर देखने को मिला।भारी भीड़ के कारण मुख्य सड़क से लेकर पार्किंग तक वाहनों की लंबी कतार लग गई और कई बार जाम की स्थिति बनी। वहीं, लंबे समय से बंद दुकानों के फिर से खुलने से स्थानीय दुकानदारों के चेहरों पर भी मुस्कान लौट आई।