भदोही के खमहरिया स्थित लर्नेश एकेडमी में पढ़ने वाली पहली कक्षा की छात्रा इकरा बानो की पढ़ाई अब संगीता फाउंडेशन के सहयोग से जारी रहेगी। इकरा की मां का निधन हो चुका है और पिता गंभीर रूप से बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हैं। आर्थिक तंगी के कारण उसकी पढ़ाई रुकने की आशंका थी।फाउंडेशन के अध्यक्ष शांति शेखर सिंह और सचिव सुशील कुमार सिंह के निर्देशन पर कोचिंग सेंटर कमासिन के संचालक अंकित सिंह ने स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया।
नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने इकरा को किताबें उपलब्ध कराईं। वहीं, फाउंडेशन की पहल पर स्कूल प्रबंधन ने उसकी फीस में 50% की छूट देने का निर्णय लिया।इकरा की दादी ने इस मदद के लिए फाउंडेशन के सदस्यों को आशीर्वाद दिया और कहा कि इस सहयोग से बच्ची को शिक्षा जारी रखने का नया अवसर मिला है।संगीता फाउंडेशन का यह प्रयास जरूरतमंद बच्चों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बन गया है, जिससे अन्य लोग भी शिक्षा की राह में संघर्ष कर रहे बच्चों की मदद करने के लिए आगे आएंगे।