सावन के अंतिम सोमवार को होगा भव्य भंडारा, वर्ष 2017 से जारी है परंपरा

 सावन माह के अंतिम सोमवार को, 4 अगस्त 2025 को शाम 4:00 बजे से एक भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन वर्ष 2017 से निरंतर हर वर्ष की भांति श्रद्धा और सहयोग के साथ किया जा रहा है। यह भंडारा स्थानीय भक्तों एवं समाज के सभी सहयोगियों की ओर से दी गई आर्थिक सहायता और सेवा-समर्पण से संपन्न किया जाता है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी मोहन मिश्रा द्वारा की जाती है, जो इस परंपरा के प्रारंभ से ही इससे जुड़े रहे हैं। भंडारे का आयोजन एक अत्यंत प्राचीन मंदिर परिसर में किया जाता है, जिसकी स्थापना गढ़वाल के राजा द्वारा की गई थी। यह मंदिर न सिर्फ बनारस की आस्था का केंद्र है, बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।


सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे सपरिवार इस पुण्य अवसर पर उपस्थित होकर भंडारे में सहभागिता करें और बाबा भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करें।


Post a Comment

Previous Post Next Post