महत्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े छात्रों ने प्रशासनिक भवन के सामने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। छात्रों ने विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त परीक्षा एजेंसी पर मनमानी और गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया, जिससे छात्र-छात्राओं का भविष्य संकट में पड़ गया है।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि एजेंसी की गलती के कारण सैकड़ों विद्यार्थियों की अटेंडेंस कम दिखा दी गई है, जिससे छात्राएं घर पर संदेह का शिकार हो रही हैं। वहीं कई छात्र-छात्राओं को परीक्षा में उपस्थित होने के बावजूद अनुपस्थित दर्शाया गया है। छात्रों ने परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी, RW अंकित होने, बिना सूचना के परिणाम वितरण, प्रवेश में बाधा और एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई न होने समेत 8 सूत्रीय मांगें विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष रखीं।
ABVP पदाधिकारियों ने कहा कि वर्षों से छात्रों की शिकायतें और ज्ञापन दिए जाने के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन और एजेंसी की कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आया है।प्रदर्शन के बाद प्रभारी कुलपति, परीक्षा नियंत्रक और अन्य अधिकारियों ने छात्रों से वार्ता की और उन्हें आश्वस्त किया कि गड़बड़ियों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, परीक्षा एजेंसी से रिपोर्ट भी तलब की गई है। धरने में प्रमुख रूप से ओम आकाश, शिवम तिवारी, आकाश प्रताप सिंह, प्रेमप्रकाश मौर्य, हर्षित, आशुतोष तिवारी, युवराज पांडेय, विदित सोनी, राहुल पांडेय समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।