एल.टी. कॉलेज स्थित विवेकानंद प्रवास स्थल को बचाने की मांग को लेकर वाराणसी के दर्जनों अधिवक्ता डीएम कार्यालय के पोर्टिको पर धरने पर बैठ गए। अधिवक्ताओं के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर लिखा था – "विवेकानंद प्रवास स्थल बचाओ, मोदीजी तक हमारी बात पहुँचाओ।"धरना प्रदर्शन का नेतृत्व विनोद पांडेय, बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय, कमिश्नरी बार के निवर्तमान अध्यक्ष रविशंकर त्रिपाठी, सेन्ट्रल बार के निवर्तमान महामंत्री एवं पूर्व कोषाध्यक्ष राजकुमार तिवारी सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने किया।धरने में प्रमुख रूप से शामिल अधिवक्ताओं में कृष्णकांत दीक्षित, विनोद सिंह, राजीव सिन्हा, संजय पांडे, सतीश कुमार तिवारी, आलोक सौरभ आदि शामिल रहे।
धरना दे रहे अधिवक्ताओं ने मांग की कि स्वामी विवेकानंद जी के ऐतिहासिक प्रवास स्थल को संरक्षित किया जाए और किसी भी प्रकार के अतिक्रमण या ध्वस्तीकरण से बचाया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की।