देशभर के एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर, 22 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच आतंकी हमले की आशंका

देश के सभी एयरपोर्ट, हेलीपैड, फ्लाइंग स्कूल और ट्रेनिंग संस्थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने 4 अगस्त को इस संबंध में एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की।इस चेतावनी में 22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आतंकी हमले की आशंका जताई गई है। इसके मद्देनज़र BCAS ने देशभर के सभी हवाई अड्डों और संबंधित संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने और सतर्कता को अधिकतम स्तर पर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।अधिसूचना के अनुसार, आतंकी या असामाजिक तत्व किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।

  
ऐसे में किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए निगरानी और सुरक्षा उपायों को और पुख्ता किया जाना आवश्यक है।प्रत्येक एयरपोर्ट और हवाई प्रतिष्ठान को स्थानीय सुरक्षा बलों के सहयोग से अतिरिक्त उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post