हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एलएलबी पाठ्यक्रम में दाखिले को लेकर मंगलवार को प्रवेश परीक्षा आधारित मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई। कॉलेज प्रशासन के अनुसार यह लिस्ट कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट और सूचना पट पर उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही बीएससी गणित एवं बीएससी जीव विज्ञान वर्ग की द्वितीय मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है, जिससे छात्रों में उत्साह का माहौल है।कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल है, उन्हें निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों और शुल्क के साथ कॉलेज में उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। एलएलबी पाठ्यक्रम में इस बार बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए थे, जिससे चयन प्रक्रिया प्रतिस्पर्धात्मक रही।दूसरी ओर बीएससी के दोनों वर्गों में कई विद्यार्थियों को पहली सूची में स्थान नहीं मिल सका था,
ऐसे में दूसरी सूची का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि सूची के अनुसार सीटें भरने की प्रक्रिया चल रही है और आवश्यकतानुसार आगे की सूचियां भी जारी की जाएंगी।प्रवेश के लिए छात्रों को कॉलेज द्वारा निर्धारित समय पर मूल प्रमाण पत्रों की जांच, दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा करनी होगी। विलंब करने की स्थिति में अभ्यर्थिता रद्द भी की जा सकती है। कॉलेज प्रशासन ने छात्रों से समय पर प्रवेश लेने की अपील की है।