बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के केंद्रीय चिकित्सालय में विश्व स्तनपान सप्ताह (1-7 अगस्त 2025) के अंतर्गत बुधवार को एक संगोष्ठी व नाट्य प्रस्तुति का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के दिशानिर्देश और प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेश कुमार के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम में पापुलर कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की छात्राओं ने स्तनपान के लाभ और तरीकों पर प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुति दी।
इस वर्ष स्तनपान सप्ताह की थीम रही – “प्रायोरिटाइज़ ब्रेस्टफीडिंग, क्रिएट सस्टेनेबल सपोर्ट सिस्टम”, जिसका उद्देश्य है कि माताओं के लिए स्तनपान को सहज और सहयोगी बनाया जाए।स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. प्रेक्षा पांडेय ने स्तनपान के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में 100 से अधिक माता-पिता, बच्चों और चिकित्सालय कर्मियों ने भाग लिया।
मौके पर उपस्थित अभिभावकों ने स्तनपान से जुड़ी अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी विशेषज्ञों से प्राप्त किया।इस आयोजन में डा. देवेश कुमार, डा. प्रेक्षा पांडेय, शिक्षिकाएं सुश्री काजल मिश्रा, हर्षिता मसी, नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती उषा जैसल, नर्स रूपिंदर कौर सहित मेडिकल स्टाफ, छात्र-छात्राएं और कई गणमान्य उपस्थित रहे।