बरेका के आशीष यादव ने बढ़ाया वाराणसी का गौरव बने भारतीय रेल अंडर 23 क्रिकेट टीम के चयनकर्ता

बनारस रेल इंजन कारखाना बरेका के कार्यालय अधीक्षक एवं वरिष्ठ क्रिकेटर आशीष यादव को रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, नई दिल्ली ने भारतीय रेल अंडर-23 क्रिकेट टीम का चयनकर्ता नियुक्त किया है। यह चयन शिविर 21 से 28 अगस्त तक विशाखापट्टनम में आयोजित होगा।राष्ट्रीय स्तर के ऑलराउंडर आशीष यादव ने 2006 से 2010 तक उत्तर प्रदेश और 2010 से 2019 तक भारतीय रेल की ओर से रणजी ट्रॉफी खेली। लगभग 117 मैचों में भाग लेते हुए उन्होंने रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, दुलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी, विज्जी ट्रॉफी और इंडियन यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।उनकी इस उपलब्धि को बरेका परिवार और वाराणसी क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण क्षण माना जा रहा है। 

बरेका महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एवं अध्यक्ष, खेल संघ बरेका  एस.के. श्रीवास्तव, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर प्रोडक्शन एंड मार्केटिंग व जनरल सेक्रेटरी खेल संघ सुनील कुमार, क्रिकेट सेक्रेटर एस.के. सिंह, वरिष्ठ खेल अधिकारी बहादुर प्रसाद सहित अनेक खेलप्रेमियों ने आशीष यादव को बधाई दी।आशीष यादव क्रिकेट कोचिंग में भी सक्रिय हैं तथा बीसीसीआई का हाइब्रिड लेवल-1 कोच सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके हैं। चयनकर्ता बनने पर उन्होंने कहा—“यह चयन मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों है। मेरा प्रयास रहेगा कि रेलवे की युवा प्रतिभाओं को सही अवसर और मार्गदर्शन मिले।”उनकी इस उपलब्धि से संपूर्ण बरेका परिवार में हर्ष की लहर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post