वाराणसी के भोजूबीर-सिंधोरा मार्ग पर स्थित सैयद बाबा की मजार को आखिरकार लोक निर्माण विभाग ने हटा दिया। यह मजार सड़क पर आ चुकी थी, जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी और आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही थीं। स्थानीय नागरिकों और अधिवक्ता विनीत सिंह ने मजार की आड़ में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग उठाई थी। 20 जुलाई को लाट शाही मजार से अतिक्रमण हटाए जाने के बाद से ही यह मांग और तेज हो गई थी। प्रशासन से जब तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो 25 जुलाई को स्थानीय लोगों ने हनुमान चालीसा के पाठ का एलान किया, जिसके चलते मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया और अधिवक्ता को एहतियातन हाउस अरेस्ट किया गया। इसके बावजूद दबाव बना रहा और अंततः मजार को हटाकर स्थल को समतल कर दिया गया।
प्रशासन अब ऐसे अन्य धार्मिक स्थलों की सूची तैयार कर रहा है जो सड़कों पर अतिक्रमण कर आवागमन में बाधा पैदा कर रहे हैं। आने वाले दिनों में इन पर भी कार्रवाई की जाएगी।