वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में उस समय हलचल मच गई जब दो युवक संदिग्ध स्थिति में परिसर में घूमते हुए पाए गए। दोनों युवक नीलकंठ द्वार की ओर से मंदिर में प्रवेश कर गए थे। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोका और तत्काल ज्ञानवापी पुलिस को सूचना दी।पकड़े गए युवकों की पहचान मो. मुद्रीस और समीरुल के रूप में हुई है। दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और वर्तमान में वाराणसी के बजरडीहा स्थित एक मदरसे में तीन वर्षों से अध्ययन कर रहे हैं। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे केवल पर्यटक के रूप में मंदिर देखने आए थे और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वहां प्रवेश निषेध है।चौक थाना प्रभारी विमल मिश्रा और खुफिया एजेंसियों की टीम ने दोनों से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उनकी पहचान, पृष्ठभूमि और मोबाइल फोन की जांच की गई, लेकिन कोई आपत्तिजनक तथ्य नहीं मिला। इसके बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर संवेदनशीलता पहले से अधिक बढ़ी हुई है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों से मंदिर परिसर के नियमों का पालन करने की अपील की है।
सुरक्षा एजेंसियों ने भी संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में मंदिर परिसर में निगरानी और पहचान जांच की प्रक्रिया और अधिक सख्त की जाएगी।