कांग्रेस ने उठाया वोट चोरी का धरना‑कार्ड — प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जारी किया मिस‑कॉल नंबर, सड़क पर उतरने की चेतावनी

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाते हुए आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता से जानकारी देने के लिए मिस‑कॉल नंबर 9650003420 जारी किया। उन्होंने कहा कि जो लोग वोट से जुड़ी गड़बड़ी या अनियमितता की जानकारी रखते हैं, वे इस नंबर पर मिस‑कॉल कर सुराग दे सकते हैं। राय ने दावा किया कि चुनाव प्रक्रिया में व्यापक अनियमितताएँ हो रही हैं और इसे लेकर पार्टी सख्त कार्रवाई करेगी। 

अजय राय ने प्रेस वार्ता में कहा कि जहां‑जहां कांग्रेस की सरकार बनी है वहां जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने पर सख्त कदम उठाए जाएँ। उनका कहना था, “जैसे कांग्रेस प्रमाण पेश कर रही है, वैसे ही भाजपा भी अपने प्रमाण रखे।” उन्होंने भाजपा को चुनौती दी कि वे भी अपना ऑडिट और सबूत सार्वजनिक करें। राय ने यह भी संकेत दिया कि अगर सत्यापित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस मजबूरी में सड़कों पर उतरकर शांतिपूर्ण विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य माहौल बिगाड़ना नहीं, बल्कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित कराना है। राय ने जनता से अपील की कि वे भयमुक्त होकर मिस‑कॉल के जरिए सूचनाएं दें ताकि आरोपों की तहकीकात की जा सके। वहीं उन्होंने बिहार चुनाव से संबंधित किसी भी बहिष्कार या आंदोलन को लेकर भी तीखा रुख अपनाने की बात कही और कहा कि आगे की रणनीति के लिए प्रदेश व जिला इकाइयों के साथ समन्वय कर अगली कार्रवाई तय की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post