श्रावण मास के पावन अवसर पर परंपरा का निर्वहन करते हुए हड़हा स्थित प्राचीन मोटे महादेव मंदिर में इस वर्ष भी भव्य हरियाली श्रृंगार एवं 56 भोग का आयोजन श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ। मंदिर प्रांगण को आकर्षक फूल-पत्तियों एवं विद्युत झालरों से सुसज्जित किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा।कार्यक्रम की शुरुआत हरियाली श्रृंगार दर्शन से हुई, जिसके पश्चात देर रात तक महिलाओं द्वारा भक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं। इन गीतों से मंदिर प्रांगण गूंज उठा और श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।
इस अवसर पर भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम के आयोजक राधेश्याम गुप्ता ने पूजन की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि यह आयोजन वर्षभर की सुख-समृद्धि एवं शुद्ध वातावरण के लिए किया जाता है। उन्होंने श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों के साथ-साथ अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और आयोजन को सफल बनाया।