शुलटन्केश्वर महादेव घाट पर गंदगी और कूड़े का डेरा, श्रद्धालु परेशान; सफाई को लेकर प्रशासन पर सवाल

शुलटन्केश्वर महादेव मंदिर में गंगा के जलस्तर में लगातार कमी आने से घाटों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। घटते पानी के कारण घाटों पर कूड़े-कचरे का अंबार लग गया है, जबकि मिट्टी और रेत के ढेर भी जमा हो गए हैं। हालात इतने खराब हैं कि घाटों पर सांपों का दिखना आम हो गया है, जिससे श्रद्धालुओं में भय का माहौल है। 

दर्शन के लिए आने वाले ग्रामीण और भक्तों को इस अव्यवस्था के बीच भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। श्रद्धालुओं का कहना है कि शासन और प्रशासन की ओर से सफाई की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके कारण गंदगी और खतरे की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द घाटों की सफाई और व्यवस्था सुधारने की मांग की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post