स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल, बनपुरवां रमना में बुधवार को बच्चों में राष्ट्र के प्रति जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से "भारत को जानो" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की गड़वाघाट, जगतगंज, बनपुरवां, चुर्क एवं घोरावल शाखाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रेरणास्रोत स्वामी हरसेवानन्द जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई।
प्रतियोगिता पाँच चरणों में आयोजित की गई, जिनमें भौगोलिक समझ, ऐतिहासिक एवं संवैधानिक ज्ञान, विज्ञान एवं धर्म-संस्कृति, कृषि एवं अर्थव्यवस्था, साहित्य एवं वैविध्य से संबंधित प्रश्न पूछे गए। क्विज मास्टर फूलकुमारी यादव ने प्रत्येक टीम से तीन-तीन प्रश्न पूछे और अंत में विजेताओं की घोषणा की।प्रतियोगिता में बनपुरवां शाखा ने प्रथम, गड़वाघाट शाखा ने द्वितीय और घोरावल शाखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं, जगतगंज और चुर्क शाखा को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।प्रतिभागी बच्चों को संबोधित करते हुए प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने कहा—“भारत केवल एक भू-भाग नहीं, बल्कि विविधता, संस्कृति, गौरवशाली इतिहास और अद्वितीय परंपराओं का जीवंत प्रतीक है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में देश-राग विकसित कर हम भविष्य के निष्ठावान नागरिक तैयार कर सकते हैं।”कार्यक्रम में अमित कुमार, ओमप्रकाश, डॉ. विपिन सिंह, पूनम अरोरा, शशांक यादव, मनीष मिश्रा, निहाल पटेल सहित कई लोगों की सक्रिय भूमिका रही। परिचयात्मक भाषण प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार चौबे और धन्यवाद ज्ञापन छात्रावास अधीक्षक (रि.ले.) एम.एस. यादव ने दिया।