त्रिवेंद्रम में उद्योग मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम केरल राज्य औद्योगिक उद्यम (KSIE) और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के अटल इनक्यूबेशन सेंटर (AIC) के बीच एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत AIC-BHU के 8 प्रमुख स्टार्टअप्स दक्षिण भारत के बाजार में प्रवेश करेंगे और विपणन व अन्य आवश्यक क्षेत्रों में सहयोग प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर उद्योग, कॉयर और विधि राज्य मंत्री पी. राजीव ने विशेष उपस्थिति दर्ज की। समझौते पर हस्ताक्षर KSIE के प्रबंध निदेशक डॉ. बी. श्री कुमार और AIC-BHU के निदेशक प्रो. डॉ. पी.वी. राजीव ने किए। इस साझेदारी में शामिल स्टार्टअप्स विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं, जिनमें सॉफ्टवेयर, डेटा समाधान, स्वचालन और कृत्रिम बुद्धिमत्ता से जुड़े उत्पाद, ऑटोमोबाइल और रक्षा क्षेत्रों के लिए वॉटरप्रूफिंग और रबर उत्पाद, सुगंध और परफ्यूम निर्माण, चिकित्सा व औद्योगिक उपभोग्य वस्तुएं, ड्रोन आधारित निगरानी और कृषि समाधान, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन तथा कृषि, मधुमक्खी पालन और पशुधन विकास शामिल हैं। इन स्टार्टअप्स का उद्देश्य न केवल स्थानीय बल्कि वैश्विक स्तर पर भी नवाचार को बढ़ावा देना है। AIC-BHU वर्तमान में 160 से अधिक स्टार्टअप्स का मार्गदर्शन कर रहा है और भारत व यूएई में 30 से अधिक संस्थानों के साथ समझौते कर चुका है। यह देश के सार्वजनिक विश्वविद्यालयों में सबसे अग्रणी इनक्यूबेशन सेंटर है और अब KSIE के साथ यह समझौता स्टार्टअप्स को दक्षिण भारत के बाजार में अपनी मजबूत पहचान बनाने का अवसर देगा। यह सहयोग उद्यमिता और नवाचार को नई दिशा प्रदान करेगा और औद्योगिक विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।