गैस सुरक्षा पर जागरूकता: भाग्यश्री गैस एजेंसी का सराहनीय प्रयास

चुप्पेपुर (हारहुआ) स्थित भाग्यश्री गैस एजेंसी की ओर से उपभोक्ताओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सेफ्टी क्लिनिक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के डिविजनल एलपीजी हेड अब्दुल लतीफ, सेल्स मैनेजर अनूप चंद्र गुप्ता, सेल्स ऑफिसर सतीश कुमार और भाग्यश्री गैस एजेंसी के मालिक रविप्रकाश सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने गृहणियों और उपभोक्ताओं को रसोईघर में गैस सिलेंडर और चूल्हे के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी। साथ ही गैस की बचत के उपाय भी बताए। सेफ्टी क्लिनिक के दौरान फायरवॉल, फायर पंच और होज पाइप को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन रामजन्म मिश्र ने किया। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान प्रेम शंकर सिंह की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में उपस्थित गृहणियों ने बड़ी रुचि दिखाई और आपस में गैस से जुड़ी जानकारियों पर चर्चा करती रहीं। अंत में सुरक्षा क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें संध्या सिंह को विजेता घोषित कर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post