श्री काशी विश्वनाथ धाम को आज से पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त परिसर घोषित कर दिया गया है। मंदिर न्यास के अधिकारियों, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, विशेष कार्याधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में यह निर्णय लागू किया गया। इसके तहत अब धाम परिसर में किसी भी प्रकार की प्लास्टिक सामग्री, जैसे प्लास्टिक की टोकरी, लोटा या अन्य सामान के साथ प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
इस अवसर पर गेट नंबर 4 से लेकर ढुण्ढिराज एवं माता विशालाक्षी मंदिर क्षेत्र के सभी पुष्प-माला विक्रेताओं को दोबारा “प्लास्टिक मुक्त धाम” अभियान की जानकारी दी गई और पारंपरिक व पर्यावरण अनुकूल सामग्री के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया गया। गौरतलब है कि मंदिर न्यास पिछले एक महीने से प्लास्टिक मुक्ति के प्रयास में लगातार सक्रिय है। 7 अगस्त को इस पहल के तहत स्थानीय विधायक नीलकंठ तिवारी, क्षेत्रीय पार्षद कनकलता तिवारी व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर दुकानदारों को बांस की टोकरियाँ व स्टील के लोटे वितरित किए गए थे। यह अभियान 12 जुलाई 2025 से शुरू हुआ था, जब नगर निगम वाराणसी और मंदिर न्यास ने संयुक्त रूप से “प्लास्टिक मुक्त अभियान” का शुभारंभ किया था। श्रावण मास के अवसर पर निकली जन-जागरूकता यात्रा का मंदिर के गेट नंबर 4 पर स्वागत भी किया गया था। इस यात्रा का नेतृत्व महापौर अशोक तिवारी एवं नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने किया था, जिसमें कांवड़ यात्रा मार्ग को स्वच्छ व प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने का संकल्प लिया गया। मंदिर न्यास ने सभी श्रद्धालुओं, विक्रेताओं और काशीवासियों से अपील की है कि धाम को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण हितैषी बनाए रखने में सक्रिय सहयोग दें।