काशी को मिली नई सौगात: पीएम मोदी ने किया दालमंडी चौड़ीकरण प्रोजेक्ट का शिलान्यास, 191 करोड़ में बनेंगे आदर्श मार्ग

 वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना की आधारशिला रखी। काशी विश्वनाथ मंदिर तक पहुंचने का यह तीसरा प्रमुख मार्ग होगा, जिसे 60 फीट चौड़ा बनाकर शहर की मॉडल सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा। इस योजना के तहत कुल 186 भवन चिह्नित किए गए हैं, जिनके स्वामियों को 191 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

 परियोजना पर कुल 215.88 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।

दालमंडी मार्केट के कायाकल्प की तैयारी:

650 मीटर लंबे इस मार्ग को 30 फीट चौड़ी सड़क और दोनों ओर 15-15 फीट की पटरी बनाकर पुनर्निर्मित किया जाएगा।

बिजली, सीवर और पानी की लाइनें अंडरग्राउंड की जाएंगी।

सड़क किनारे बुनकरों, लकड़ी के खिलौने बनाने वाले और बनारसी साड़ी व्यवसायियों को नया प्लेटफॉर्म मिलेगा।

दुकानों के ध्वस्तीकरण को लेकर कुछ स्थानीय व्यापारी और मुस्लिम समुदाय के नेता असंतुष्ट हैं। शहर के मुफ्ती ने इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री तक पत्र भेजा है। हालांकि प्रशासन का दावा है कि हर प्रभावित व्यक्ति को पूरा मुआवजा दिया जाएगा और पुनर्विकास के बाद सभी को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। BHU के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. राम प्रसाद सिंह और पत्रकार राजेश गुप्ता का मानना है कि यह परियोजना वाराणसी की ज़रूरत है और इससे पर्यटन, स्थानीय व्यापार और यातायात को नई दिशा मिलेगी। दालमंडी चौड़ीकरण प्रोजेक्ट काशी के लिए एक और बड़ा बदलाव साबित होगा। इससे बाबा विश्वनाथ मंदिर तक भीड़भाड़ रहित, सुंदर और व्यवस्थित पहुंच सुनिश्चित होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post