वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश विशाल कुमार प्रजापति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी डाफी टोल प्लाजा के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। दशाश्वमेध और लंका थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया। बरामद सामान में एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और ₹6,700 नकद बरामद हुए हैं।
विशाल पर लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में 8 मुकदमे दर्ज हैं। वह हाल ही में दक्षिण भारतीय पर्यटक की जेब से ₹45,000 चोरी करने की घटना में शामिल रहा था। पुलिस का कहना है कि फरार साथी की तलाश जारी है।