वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बेटियों के सिंदूर का बदला लिया गया। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि भारत पर वार करने वाला पाताल में भी छिपेगा, तो भी बचेगा नहीं।
पीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की ताकत अब दुनिया देख रही है, और ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी हथियारों का प्रभाव साफ झलका।उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उसने ऑपरेशन सिंदूर को "तमाशा" कहा और सपा पर भी तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाया। पीएम ने कहा कि यह नया भारत है, जो जरूरत पड़ने पर दुश्मनों के लिए कालभैरव बन जाता है।
इस अवसर पर पीएम ने 2,200 करोड़ रुपए की 52 परियोजनाओं का शिलान्यास किया और किसानों को पीएम सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत 20,500 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। दालमंडी चौड़ीकरण प्रोजेक्ट भी इसी दौरान लॉन्च किया गया।
पीएम की 3 प्रमुख बातें:
1. कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा बताया – सेना का अपमान।
2. नया भारत दुश्मनों के लिए काल बन जाता है – आतंकियों को अब बख्शा नहीं जाएगा।
3. "लखपति दीदी" बन चुकीं डेढ़ करोड़ महिलाएं – लक्ष्य है 3 करोड़।
पीएम की सभा में काले कपड़े पहने लोगों को प्रवेश नहीं मिला। सपा नेता अजय फौजी को हिरासत में लिया गया और कुछ अन्य नेताओं को सभा से पहले नजरबंद किया गया।