वीरभानपुर में पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर हमला, महिला और बेटे को किया घायल

वीरभानपुर (अखाड़े देवी) इलाके में मंगलवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना में एक महिला और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़िता शोभा देवी ने राजातालाब थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।घर में घुसकर की गई मारपीटशोभा देवी के अनुसार, 29 जुलाई की शाम करीब 7 बजे गांव के ही दीपक राजभर, राहुल राजभर, रिंकी, काजल, सोनी और आकाश लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर में घुस आए। पहले गालियां दी गईं और विरोध करने पर पूरे परिवार को बेरहमी से पीटा गया।बेटे का सिर फटा, बहू को भी पीटाशोभा देवी जब खुद को बचाने की कोशिश कर रही थीं, तो उनका बेटा बीच-बचाव के लिए आया, जिस पर हमलावरों ने डंडों से वार कर दिया। हमले में उसका सिर फट गया। पीड़िता की बहू भी हमलावरों की मारपीट का शिकार हुई।

 आरोपियों ने गेट तोड़ते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरूशिकायत मिलने के बाद राजातालाब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय लोगों में दहशतघटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और लोग दहशत में हैं। पीड़ित परिवार ने सुरक्षा की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post