उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) सुनील कुमार वर्मा ने वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई जगहों पर गंदगी और अनियमितताएं मिलीं, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत, यूरिनल पॉइंट होंगे अपग्रेडनिरीक्षण के दौरान डीआरएम ने बताया कि रेलवे द्वारा स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने स्टेशन परिसर और सर्कुलेटिंग एरिया में बने यूरिनल पॉइंट की स्थिति देखी और बताया कि जल्द ही यहां वाटर-लेस यूरिनल पॉइंट लगाए जाएंगे, जिससे पानी की बर्बादी रुकेगी और गंध की समस्या भी नहीं होगी।कमियां मिलीं तो होगी सख्त कार्रवाईडीआरएम ने कहा कि स्टेशन पर रोजाना यात्रियों की भारी आवाजाही होती है, ऐसे में साफ-सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल, शौचालय और सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि जो भी कमियां मिली हैं, उन्हें जल्द दुरुस्त किया जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगली बार निरीक्षण में वही समस्याएं दोबारा मिलीं, तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।पार्किंग व्यवस्था में जल्द बदलाव, 9 अगस्त को खुलेगा टेंडरडीआरएम ने बताया कि स्टेशन के डेवलपमेंट कार्यों के कारण पार्किंग व्यवस्था अस्थायी रूप से बाधित थी,
लेकिन अब इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। 9 अगस्त को पार्किंग टेंडर ओपन होगा, जिसमें स्टेशन की दोनों इंट्री पॉइंट्स फर्स्ट इंट्री और प्लेटफार्म नंबर 9 की इंट्री पर पार्किंग संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी।रेल कर्मियों को दिलाई स्वच्छता की शपथनिरीक्षण के दौरान डीआरएम ने रेल कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और कहा कि सफाई केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह निरंतर प्रयास है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने कार्यस्थल, ट्रेन और स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं।