अमृत 2.0 योजना से लेढूपुर को मिली 2 नई पानी टंकियों की सौगात

वार्ड 32 लेढूपुर के  तिलमापुर विस्तारित क्षेत्र में ट्रांस वरुणा जलापूर्ति योजना के अंतर्गत अटल कायाकल्प एवं शहरी परिवर्तन मिशन अमृत 2.0 के तहत 35 करोड़ रुपये की लागत से दो नई पानी की टंकियों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का भूमि पूजन भव्य समारोह के बीच सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने भूमि पूजन कर कार्यारंभ किया।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है। अमृत 2.0 योजना इसी दिशा में बड़ा कदम है। 

नई पानी टंकियों के निर्माण से वार्ड 32 के संपूर्ण क्षेत्र में जलापूर्ति को सुदृढ़ किया जाएगा तथा गर्मी और उच्च मांग के समय भी लोगों को पर्याप्त दबाव के साथ स्वच्छ जल उपलब्ध हो सकेगा। मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि किसी भी घर को पानी के लिए अब परेशान न होना पड़े।स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने परियोजना की शुरुआत का स्वागत किया और कहा कि लंबे समय से यहां कम दबाव और अनियमित जलापूर्ति की समस्या बनी हुई थी। लगभग 60,000 आबादी को सीधे लाभ पहुंचाने वाली इस परियोजना से लोगों को स्थायी राहत मिलेगी। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि निर्माण कार्य समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा तथा योजना का लाभ हर घर तक सुनिश्चित किया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post