मनिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025, थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

राजस्थान के श्रीगंगानगर की बेटी मनिका विश्वकर्मा ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। जयपुर में आयोजित भव्य प्रतियोगिता में उन्होंने देशभर की 48 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीत लिया।इस जीत के साथ ही मनिका अब साल के अंत में थाईलैंड में आयोजित होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रतियोगिता का आयोजन 21 नवंबर 2025 को इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल, पाक क्रेट (थाईलैंड) में होगा।फाइनल राउंड में मनिका ने अपने आत्मविश्वास, सौंदर्य और बुद्धिमत्ता से निर्णायकों का दिल जीत लिया।

प्रतियोगिता में तान्या शर्मा (उत्तर प्रदेश) प्रथम रनर-अप, महक ढींगरा (हरियाणा) द्वितीय रनर-अप और अमिशी कौशिक तृतीय रनर-अप रहीं।मनिका दिल्ली विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स की अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। वह एक क्लासिकल डांसर और कलाकार भी हैं। उनकी कला को ललित कला अकादमी और जे जे स्कूल ऑफ आर्ट्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों ने सराहा है।मनिका ने Neuronova नामक मंच की स्थापना की है, जो न्यूरोडाइवर्जेंस (जैसे ADHD) को कमजोरी नहीं बल्कि जीवन की शक्ति मानने का संदेश देता है। उनकी यह पहल युवाओं और समाज को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।मनिका की इस सफलता से श्रीगंगानगर ही नहीं बल्कि पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है। अब भारत की नज़रें उन पर होंगी जब वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा और व्यक्तित्व के दम पर देश का नाम रोशन करेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post