फूलपुर क्षेत्र स्थित माँ काली मंदिर, कुआर में बीती रात फिर से चोरी की वारदात हुई। लगभग 9 माह बाद मंदिर को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने ताला काटकर मंदिर में प्रवेश किया और मुख्य मुखौटा मय मुकुट, नथिया, चाँदी का त्रिशूल, छोटे रिंग्स तथा दान पात्र में रखी नकदी चोरी कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही कठीरांव पुलिस चौकी और पीआरवी टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। लगातार दूसरी बार हुई इस चोरी से ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया है।ग्रामीणों ने आरोपियों तक पहुँचने के लिए डॉग स्क्वॉड टीम बुलाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
Tags
Trending