गंगा का जलस्तर घटने के बाद घाटों और तटवर्ती क्षेत्रों में जमा सिल्ट को हटाने के लिए नगर निगम ने युद्धस्तर पर सफाई अभियान शुरू कर दिया है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा और महापौर अशोक तिवारी के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित इलाकों में सिल्ट की सफाई के साथ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, ब्लीचिंग पाउडर, चूना और फॉगिंग की जा रही है, ताकि संक्रामक रोगों का खतरा टाला जा सके।
अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने बताया कि सूजाबाद-डोमरी से लेकर सामने घाट, मणिकर्णिका घाट, दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट, अस्सी घाट, कोनिया और ढ़ेलवारिया समेत कई क्षेत्रों में सफाई कार्य जारी है। प्रमुख स्थान शीतला घाट पर जमी मोटी सिल्ट हटाने के लिए नगर निगम की पूरी टीम लगी हुई है। रामेश्वर मठ, सोनकर बस्ती सहित अन्य जगहों पर कूड़ा हटाकर तुरंत ब्लीचिंग पाउडर डाला जा रहा है। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि जब तक सफाई अभियान पूरा नहीं होता, 24 घंटे सफाई और कीटनाशक छिड़काव जारी रहेगा। उनका कहना है कि संक्रामक रोगों से बचाव ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।