आकाशदीप की बनारसी भक्ति बाबा विश्वनाथ व काल भैरव के दर्शन, घाटों की सैर और गली की चाय के साथ पूरी काशी यात्रा यादगार

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने सोमवार को आध्यात्मिक नगरी काशी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ और बाबा काल भैरव के दर्शन किए। बिहार के सासाराम निवासी आकाशदीप पूरी तरह भक्ति भाव में नजर आए। उन्होंने गंगाद्वार से जल भरकर बाबा विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में विधिविधान से अभिषेक किया। 

दर्शन के दौरान मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं और प्रशंसकों ने ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष के साथ उनका स्वागत किया। यहां तक कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी उनके साथ फोटो खिंचाने से खुद को रोक नहीं पाए। दर्शन के बाद आकाशदीप ने मंदिर परिसर का अवलोकन किया और भव्यता व दिव्यता को देखकर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि वे पहले भी बनारस आते रहे हैं, लेकिन इस बार काशी और बाबा का दरबार काफी बदल चुका है। मंदिर के पुजारी ने उन्हें अंगवस्त्र और माला भेंट कर सम्मानित किया। 

इसके बाद वे बाबा काल भैरव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया। गर्भगृह में वे लगभग 5 मिनट तक रहे और भैरवनाथ का आशीर्वाद लिया। यात्रा के दौरान आकाशदीप ने काशी की संकरी गलियों का भ्रमण किया और गंगा घाट की ओर भी गए। पूरे बनारसी अंदाज में नजर आए आकाशदीप ने काल भैरव मंदिर से निकलकर गली में बैठकर चाय का स्वाद लिया। अपनी काशी यात्रा की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा कीं और कैप्शन में लिखा – “ना सोना मांगा, ना चांदी मांगी… बस चरणों में जगह, यही वंदना मां।” उनकी यह यात्रा श्रद्धा, संस्कृति और बनारसी रंग में डूबी रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post