श्रावणी पूजा के बाद गंगा में लापता छात्र, डूबने की आशंका पुलिस साजिश की भी जांच में जुटी

 वाराणसी में श्रावणी पूजा के अवसर पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें कक्षा 10 के छात्र के गंगा में डूबने की आशंका जताई जा रही है। जौनपुर जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी 17 वर्षीय नितेश त्रिपाठी वाराणसी के कामच्छा स्थित रणवीर संस्कृत विद्यालय में पढ़ाई कर रहा था। वह संकट मोचन मंदिर मार्ग पर पंडित राम शर्मा के आवास पर चार अन्य छात्रों के साथ किराये पर रहता था। 

सुबह करीब 8 बजे नितेश अपने गुरुजन और साथियों के साथ तुलसी घाट पर श्रावणी पूजा में शामिल हुआ। पूजा संपन्न होने के बाद सभी स्नान करने गंगा में उतरे, लेकिन नितेश वापस नहीं लौटा। घाट की सीढ़ियों पर उसके कपड़े और अन्य सामान रखे मिले, जबकि उसका कोई सुराग नहीं मिला। सूचना पर एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन गंगा का जलस्तर बढ़ा होने के कारण खोजबीन सीमित रही और टीम को वापस लौटना पड़ा। शाम तक भी नितेश का कोई पता नहीं चल सका। छात्र के पिता ने भेलुपुर थाने में तहरीर दी, जिसमें बताया कि उन्हें सुबह 11:15 बजे पत्नी से सूचना मिली कि नितेश दिखाई नहीं दे रहा है। वे तुरंत वाराणसी पहुंचे और जानकारी लेने पर पता चला कि वह पूजा के बाद स्नान के दौरान लापता हो गया।थानाध्यक्ष भेलुपुर सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह केवल डूबने का मामला है या इसके पीछे किसी तरह की साजिश भी हो सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post