वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी (मध्यमेश्वर मंडल) ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को नमन करते हुए एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा DAV इंटर कॉलेज से हरतीरथ चौराहे तक निकाली गई, जिसमें 300 से अधिक मोटरसाइकिलों का काफिला शामिल रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी थे। उनके साथ मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता बंटी, पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप चौरसिया, मंडल पदाधिकारी तथा सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारों से पूरा मार्ग गूंज उठा और लोगों में सेना के प्रति सम्मान और गर्व की भावना देखने को मिली।
Tags
Trending