फर्जी बुकिंग के बहाने होटल से फोटोग्राफर के लाखों के उपकरण चोरी, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR

सिगरा थाना क्षेत्र में दिल्ली निवासी पेशेवर फोटोग्राफर अमन जैन के लाखों रुपये के कैमरे, लेंस, लैपटॉप बैग और अन्य उपकरण चोरी हो गए। आरोप है कि काशी विद्यापीठ के पास स्थित श्रीकाशी इन होटल में ठहरने के दौरान फर्जी रिंग सेरेमनी बुकिंग के बहाने यह वारदात हुई। अमन जैन के मुताबिक, 2 जुलाई को एक अनजान नंबर से कॉल कर 6 जुलाई को वाराणसी में फोटोग्राफी का ऑफर दिया गया और 5 हजार रुपये एडवांस भी भेजे गए।

 5 जुलाई को होटल पहुंचने के बाद उन्हें एक रेस्टोरेंट बुलाया गया, लेकिन कॉल करने वाला व्यक्ति वहां नहीं मिला। लौटकर आने पर उनका सारा सामान गायब था। सीसीटीवी फुटेज की मांग करने पर होटल स्टाफ ने कथित तौर पर धमकी दी और फुटेज दिखाने से मना कर दिया। अमन का आरोप है कि तत्काल पुलिस कार्रवाई नहीं हुई। अंततः कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने होटल के सोनू, मैनेजर और मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी, चोरी और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post