संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मनाई गई पं. कमलापति त्रिपाठी की 120वीं जयंती

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में पंडित कमलापति त्रिपाठी की 120वीं जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने उनकी प्रतिमा पर पूजन-पाठ कर माल्यार्पण किया और इसके पश्चात वृक्षारोपण भी किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत योग साधना केंद्र में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। 

इस अवसर के मुख्य अतिथि प्रो. मुरली मनोहर पाठक, कुलपति लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली रहे, जबकि अध्यक्षता संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने की।कार्यक्रम के संयोजक डॉ. पद्माकर मिश्र, निदेशक शिक्षण शोध एवं प्रकाशन संस्थान रहे। गोष्ठी में वक्ताओं ने पं. कमलापति त्रिपाठी के जीवन एवं योगदान पर प्रकाश डाला। इस दौरान विजय शंकर पांडेय ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया।जयंती समारोह के दौरान एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अतिथियों ने उपस्थित होकर पं. कमलापति त्रिपाठी को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post