बरेका में स्वच्छता शपथ के साथ शुरू हुआ स्वच्छता अभियान 2025, महाप्रबंधक ने दिलाया स्वच्छता का संकल्प

 बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में “स्वच्छता अभियान 2025” का शुभारंभ स्वच्छता शपथ के साथ हुआ। इस अवसर पर महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने बरेका प्रशासन भवन के स्वागती हॉल में अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सभी ने ईमानदारी व सजगता से सफाई के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया। 

प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील द्वारा कर्मशाला क्षेत्र में भी शपथ दिलाई गई। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने अभियान के लिए बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर फोटो लेकर स्वच्छता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। महिला रेल कर्मियों ने भी कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। 

स्वच्छता अभियान 1 से 15 अगस्त तक चलेगा, जिसके दौरान स्वच्छता जागरूकता, प्लास्टिक उपयोग पर रोक, कॉलोनी व कार्यस्थलों की सफाई, वृक्षारोपण, जल संयंत्रों की जांच, नल कनेक्शन की सफाई सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर बरेका के विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारियों, कर्मचारी परिषद सदस्यों, और बड़ी संख्या में रेलकर्मियों ने सहभागिता की।

Post a Comment

Previous Post Next Post