बरेका में नवीनीकृत बास्केटबॉल कोर्ट का भव्य उद्घाटन, खिलाड़ियों में उत्साह

 बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नवीनीकृत बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन मंगलवार को महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह द्वारा किया गया। शाम 5:00 बजे हुए इस शुभारंभ अवसर पर महिला एवं पुरुष वर्ग के बीच उद्घाटन मैचों का आयोजन भी किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। 

बास्केटबॉल कोर्ट को आधुनिक खेल मानकों के अनुसार विकसित किया गया है, जिससे खिलाड़ियों को अब उच्च स्तरीय सुविधाएं और प्रशिक्षण मिल सकेगा। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने खिलाड़ियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि टीम वर्क, अनुशासन और आत्मबल को भी बढ़ाते हैं।

 उद्घाटन समारोह में बीएलडबल्यू स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव एवं मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुनील कुमार, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार, अर्जुन अवॉर्डी व वरिष्ठ खेल अधिकारी बहादुर प्रसाद, जनसंपर्क अधिकारी व बास्केटबॉल सचिव राजेश कुमार, पूर्व सचिव विकास सिंह, रेल सुरक्षा बल निरीक्षक के.के. सिंह, कोच संदीप यादव व राजू यादव सहित कई खेल अधिकारी और वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहे। यह आयोजन बरेका की खेल संस्कृति को नई ऊर्जा देने वाला साबित हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post