वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना लालपुर पाण्डेयपुर क्षेत्र के मढ़वा इलाके में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों में करन कुमार गौड़, विक्की बेनवंशी और अनुज चौहान शामिल हैं, जिन्हें मुखबिर की सूचना पर ऐढ़े मोड़ रिंग रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।
इनके पास से चोरी किए गए सोने की मोटी और पतली चेन, अंगूठियां, एक पैन कार्ड और कुल ₹22,000 नकद बरामद किए गए।
जानकारी के अनुसार, 3 अगस्त की रात तीनों आरोपियों ने एक मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात चोरी किए थे। पीड़ित राहुल मौर्य की शिकायत पर केस दर्ज होते ही पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई शुरू की। पूछताछ में तीनों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे चोरी के सामान को बेचने की फिराक में थे। गिरफ्तारी की यह कार्रवाई थाना प्रभारी प्रभाकर सिंह और उनकी टीम की सक्रियता का परिणाम रही। गिरफ्तार अभियुक्तों पर पहले भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।