शिवपुर थाना क्षेत्र के चमाव इलाके में आज एक दर्दनाक हादसे में नहाने गए पांच दोस्तों में से एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक को तैरना नहीं आता था और वह गहरे पानी में चला गया, जिससे यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी कैंट नितिन तनेजा और शिवपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने युवक के शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी नितिन तनेजा ने स्पष्ट किया कि घटना वाला क्षेत्र बाढ़ प्रभावित नहीं है। युवक दोस्तों के साथ नहाने गया था और गहरे पानी में उतरने के चलते उसकी जान चली गई। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags
Trending