सावन मास की पावन बेला में मैदागिन स्थित भारतेंदु पार्क में विराजमान श्री मनसापूरन हनुमान जी का हरियाली श्रृंगार पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया। यह आयोजन हर वर्ष की भांति इस बार भी पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका निभा रही सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने बताया कि वर्षों से सेवा में लगे सेवईत आनंद कुमार ने मंदिर परिसर को पुष्पों की सुगंध से महका दिया। पहले हनुमान जी का सिंदूर लेपन किया गया, फिर रंग-बिरंगे फूलों और मालाओं से उनका भव्य श्रृंगार किया गया। इसके पश्चात सुंदरकांड पाठ और आरती के माध्यम से भक्तों ने आराधना की।इस अवसर पर हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह और संरक्षक विजय कपूर ने भी उपस्थिति दर्ज कराई और पार्क में टहलने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं संग भगवान के दर्शन कर पूजन किया। महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में शामिल होकर भक्ति भाव से भगवान के चरणों में श्रद्धा अर्पित की।
कार्यक्रम में सुमित सर्राफ, श्याम दास गुजराती, बीडी टकसाली, ललित गुजराती, किशन, विद्या देवी, रामदुलारी, पूनम गुप्ता, सीमा वर्मा, श्रीमती प्रिया, रुकमणी देवी, शकुंतला देवी, बेबी यादव और अंजनी यादव सहित संस्था के सभी सदस्यों ने सहभागिता निभाई। अंत में श्रद्धालुओं के बीच लड्डू और चने का प्रसाद वितरित किया गया, जिससे वातावरण भक्ति और आनंद में डूब गया।