मिर्जापुर में बुधवार को पुलिस और बदमाशों के बीच ओझला पुल के पास हुई मुठभेड़ में दो इनामी अपराधी पकड़े गए। कार्रवाई थाना कोतवाली कटरा, थाना चील्ह, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त रूप से हुई।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भदोही निवासी प्रिंस तिवारी (24) और अमन सिंह उर्फ गुलशन सिंह (25) के रूप में हुई। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में फायरिंग करते हुए पुलिस ने प्रिंस तिवारी को पैर में गोली मार दी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अमन सिंह को मौके पर ही पकड़ लिया गया।पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचे, कारतूस, लूट का मंगलसूत्र, बेस्लेट, 3,980 रुपये नकद और वाराणसी से चोरी की गई नीली अपाचे बाइक बरामद की। जांच में पता चला कि प्रिंस तिवारी पर मिर्जापुर,
भदोही और प्रयागराज में लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट और गिरोहबंदी सहित 15 मामले दर्ज हैं, जबकि अमन सिंह पर लूट के दो केस चल रहे हैं।एसएसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और लूट-छिनैती में शामिल अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।