वाराणसी में देर रात पुलिस ने नुआव क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में कुख्यात सुपारी किलर प्रमोद कुमार उर्फ़ गणेश पासी को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने ही 28 जुलाई की शाम BHU तेलुगु विभागाध्यक्ष प्रो. सी.एस. रामचंद्र मूर्ति पर हमले की सुपारी ली थी। उस दिन बिरला हॉस्टल क्रॉसिंग के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने स्टील रॉड से विभागाध्यक्ष पर हमला कर उनके दोनों हाथ तोड़ दिए थे। जांच में पता चला कि तेलुगु विभाग के एक प्रोफेसर का विभागाध्यक्ष से विवाद हुआ था, जिसके बाद नाराज प्रोफेसर ने दक्षिण भारत के अपने एक पूर्व शोध छात्र से संपर्क किया। इस शोध छात्र ने प्रयागराज निवासी प्रमोद पासी के जरिए गाजीपुर से दो हमलावर बुलवाए और कैंपस में ही हमला करने की योजना बनाई। रेकी के बाद 28 जुलाई की शाम को प्रो. मूर्ति को निशाना बनाया गया और बदमाश हाईवे की ओर भाग निकले। वारदात के बाद BHU गेट पर शिक्षकों और छात्रों ने धरना देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी।
मंगलवार रात पुलिस चेकिंग के दौरान पासी संदिग्ध हालात में भागने लगा और पुलिस पर फायर कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। उसे BHU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस अन्य आरोपियों—कथित प्रोफेसर, पूर्व शोध छात्र और दोनों हमलावरों—की तलाश में जुटी है।